ब्लैक लिस्टेड होंगे पथ निर्माण कार्य के संवेदक
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम के वार्ड संख्या 22 में मो सुब्हान मियां की केसरी गली में मो जॉनी के घर से जय प्रकाश सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण को पूरा करने का टेंडर वर्ष 2013 में हुआ था, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका. आरसीसी नाला का निर्माण बीआरजीएफ 2013-14 के तहत होना […]
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम के वार्ड संख्या 22 में मो सुब्हान मियां की केसरी गली में मो जॉनी के घर से जय प्रकाश सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण को पूरा करने का टेंडर वर्ष 2013 में हुआ था, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका. आरसीसी नाला का निर्माण बीआरजीएफ 2013-14 के तहत होना था. कार्य प्रारंभ करने की तिथि पांच दिसंबर 2013 व कार्य समाप्ति की तिथि पांच जनवरी 2014 था, लेकिन एक साल होने के बाद भी आज तक कार्य पूरा नहीं किया गया. कार्य कराने की जवाबदेही पथ निर्माण कार्य के संवेदक सिकंदरपुर निवासी अनिल कुमार पोद्दार को दिया गया था. महापौर वर्षा सिंह ने समय पर कार्य पूरा नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त को संवेदक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अधूरा कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा है. महापौर ने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया है.