सीतामढ़ी के डीएफओ से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर. आरा मिलों का रिकॉर्ड नहीं रहने को लेकर वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने सीतामढ़ी के डीएफओ शशि शेखर से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही अवैध रू प से चल रहे आरा मिल को सील करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता सोमवार […]
मुजफ्फरपुर. आरा मिलों का रिकॉर्ड नहीं रहने को लेकर वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने सीतामढ़ी के डीएफओ शशि शेखर से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही अवैध रू प से चल रहे आरा मिल को सील करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता सोमवार को सीतामढ़ी डिवीजन में आरा मिलों का निरीक्षण करने पहुंचे. सीतामढ़ी में 25 आरा मिल है, जिसमें वन संरक्षक ने करीब छह आरा मिलों की जांच की. जांच के दौरान इन सभी आरा मिलों पर साइन बोर्ड व लाइसेंस की कॉपी आरा मिल में नहीं थी. आरा मिल में रिकॉर्ड भी नहीं रखा गया था. इसके अलावा एक आरा मिल के अंदर दो आरा मिल चलाया जा रहा था. इसकी जानकारी डीएफओ को नहीं थी. इन सभी मामलों को लेकर वन संरक्षक ने डीएफओ से स्पष्टीकरण मांगा है. वन संरक्षक ने कहा कि रुन्नीसैदपुर में भी दो आरा मिल ऐसे पाये गये जिनमें कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया था. उन्होंने कहा कि अगर समय समय पर डीएफओ आरा मिलों की जांच करेंगे तो इस तरह की अनियमितता नहीं पायी जायेगी.