संसाधन शिक्षकों के सामंजित नहीं करने पर विभाग नाराज
मुजफ्फरपुर . समावेशी शिक्षा के तहत कार्यरत संसाधन शिक्षकों को प्रखंड साधन सेवी के पद पर सामंजन नहीं किये जाने पर परियोजना ने नाराजगी जतायी है. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है. बताया गया है कि सामंजन का कार्य पिछले वर्ष 25 दिसंबर तक ही पूरा […]
मुजफ्फरपुर . समावेशी शिक्षा के तहत कार्यरत संसाधन शिक्षकों को प्रखंड साधन सेवी के पद पर सामंजन नहीं किये जाने पर परियोजना ने नाराजगी जतायी है. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है. बताया गया है कि सामंजन का कार्य पिछले वर्ष 25 दिसंबर तक ही पूरा कर लेना था. इसको लेकर पूर्व में विभागीय स्तर पर कई बैठकें हुई, जिसमें रोस्टर का पालन करते हुए सामंजन को लेकर जिला समावेशी शिक्षा समन्वयकों को निर्देश दिया गया था. यही नहीं, तय समय पर कार्य पूरा करने को लेकर आश्वस्त भी किया गया. अभी तक मामला लंबित है. बताया गया है कि दो महीने में वित्तीय वर्ष पूरा हो जायेगा. संसाधन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान भी पिछले वर्ष अप्रैल से लंबित है. परियोजना की ओर से हर हाल में 17 जनवरी तक सामंजन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मामले में समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक श्याम नंदन झा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर रोस्टर के अनुसार सामंजन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.