विवि जोड़ :: औराई से सौरभ गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी
मुजफ्फरपुर. विवि कैंपस में चंदा वसूली को लेकर हुए हिंसक झड़क के मामले में ड्यूक हॉस्टल के छात्र सौरभ कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की देर शाम उसे सीतामढ़ी जिला के मोरसंड गांव स्थित उसके फुआ के घर से पकड़ा गया. पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र के राजखंड स्थित आवास से […]
मुजफ्फरपुर. विवि कैंपस में चंदा वसूली को लेकर हुए हिंसक झड़क के मामले में ड्यूक हॉस्टल के छात्र सौरभ कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की देर शाम उसे सीतामढ़ी जिला के मोरसंड गांव स्थित उसके फुआ के घर से पकड़ा गया. पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र के राजखंड स्थित आवास से उसके भाई गौरव को भी हिरासत में लिया. हालांकि शिनाख्त में उसके घटना में शामिल होने की पुष्टि नहीं होने के बाद उसे उसके पिता नरेश शाही के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस सौरभ से पूछताछ कर रही है. इधर, इसी मामले में ड्यूक हॉस्टल के दो अन्य छात्र अंकेश व राजा की तलाश जारी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ठक्कड़ बप्पा हॉस्टल के छात्रों ने टाउन डीएसपी अनिल कुमार सिंह को दो मोबाइल नंबर भी दिया है. उनका आरोप है कि आरोपित इस नंबर से लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं. फिलहाल उन नंबरों की भी जांच की जा रही है. हालांकि फिलहाल ये नंबर स्वीच ऑफ बता रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि जरू रत हुई तो मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल भी खंगाला जायेगा. गौरतलब है कि नौ जनवरी की घटना के बाद करजा थाना क्षेत्र के रक्सा निवासी सुरेश राम के पुत्र गोपाल कुमार ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें इन तीनों को अभियुक्त बनाया गया था.