विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है…मुजफ्फरपुर . मझौलिया रोड स्थित जीसस मेरी स्कूल के कक्षा-वन की छात्रा विशाखा कुमारी (छह वर्षीय) ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. सत्या ऑनलाइन प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले डांस रियलीटी शो डांसिंग स्टार सीजन-2 के ऑडिशन में विशाखा ने हजारों बच्चों के साथ भाग लिया. ऑडिशन में चयनित होने के बाद डांसिंग शो के शिखर तक पहुंचने का गौरव हासिल किया है. ब्रजेश कुमार सिंह की पुत्री विशाखा बेवाक वक्ता व हाजिर जबावी में माहिर है. इस छोटी सी बच्ची ने अपनी उपलब्धि पर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार हर्ष के साथ बधाईयां दे रहा है. विद्यालय के प्राचार्य मुकुट मणी ने बताया कि इस उपलब्धि पर इनाम के तौर पर विशाखा के छह माह का फीस माफ कर दिया गया है. बताया गया कि विशाखा के प्रतिभा को निखारने में अघोरिया बाजार स्थित ओरिशन डांस कु’ के अमित जैक, चांद सिन्हा व सागर वारसी ने जी तोड़ मेहनत की. इनके सहयोग से उसे प्रतियोगिता में भेजा गया. डांस प्रतियोगिता प्रत्येक रविवार को जी-जागरण चैनल पर प्रसारित किया जाता है. सोमवार को चैनल व विद्यालय की ओर से विशाखा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.
Advertisement
जीसस मेरी की विशाखा ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया
विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है…मुजफ्फरपुर . मझौलिया रोड स्थित जीसस मेरी स्कूल के कक्षा-वन की छात्रा विशाखा कुमारी (छह वर्षीय) ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. सत्या ऑनलाइन प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले डांस रियलीटी शो डांसिंग स्टार सीजन-2 के ऑडिशन में विशाखा ने हजारों बच्चों के साथ भाग लिया. ऑडिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement