एनटीपीसी के निदेशक ने लिया थर्मल के नये यूनिट का जायजा
फोटोकांटी. एनटीपीसी के निदेशक परियोजना एससी पांडेय ने सोमवार को कांटी थर्मल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थर्मल आवासीय परिसर स्थित अधिकारी विश्राम गृह में एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन नये यूनिट व अन्य कार्यों के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश […]
फोटोकांटी. एनटीपीसी के निदेशक परियोजना एससी पांडेय ने सोमवार को कांटी थर्मल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थर्मल आवासीय परिसर स्थित अधिकारी विश्राम गृह में एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन नये यूनिट व अन्य कार्यों के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए तय समय सीमा के अंदर थर्मल चालू करने की कवायद पूरी करने को कहा. बैठक में केबीयूएनएल के सीओ तूफानी राम, एजीएम एचआर आरके झा, जीएम आरके सिन्हा, केके दास आदि मौजूद थे.