कबीरमठ के महंथ को दी गयी समाधि
सरैया. प्रखंड चकना मठ कबीर आश्रम के महंथ रामदास जी का निधन रविवार को आश्रम ही हो गया. सोमवार को आश्रम परिसर में समाधि दी गयी. महंथ जी की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से काफी संख्या में उनके अनुयायी पहुंच गये थे. स्थानीय मुखिया राम प्रवेश […]
सरैया. प्रखंड चकना मठ कबीर आश्रम के महंथ रामदास जी का निधन रविवार को आश्रम ही हो गया. सोमवार को आश्रम परिसर में समाधि दी गयी. महंथ जी की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से काफी संख्या में उनके अनुयायी पहुंच गये थे. स्थानीय मुखिया राम प्रवेश सहनी ने बताया कि महंथ जी 108 वर्ष के थे. समाधि देने के दौरान भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह, सरपंच शंभु शरण शाही समेत कई लोग मौजूद थे.