धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाला गया जेल
फोटो::::::::::::::::पारू. थाना क्षेत्र के बहदीनपुर में शनिवार की देर रात धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ के दोनों आरोपितों मो लालबाबू व मो अकबर को जेल भेज दिया गया है. वहीं सोमवार को को बीडीओ आदित्य दीक्षित बहदीनपुर पहुंचे. बीडीओ ने दोनों गुट के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि गांव […]
फोटो::::::::::::::::पारू. थाना क्षेत्र के बहदीनपुर में शनिवार की देर रात धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ के दोनों आरोपितों मो लालबाबू व मो अकबर को जेल भेज दिया गया है. वहीं सोमवार को को बीडीओ आदित्य दीक्षित बहदीनपुर पहुंचे. बीडीओ ने दोनों गुट के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि गांव में किसी प्रकार का तनाव नहीं है. सभी गुट के लोग शांति पूर्वक रह रहे हैं. पारू थानाध्यक्ष सफीर आलम भी गांव में गश्त करते नजर आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति समिति की बैठक के बाद गांव में शांति व्यवस्था कायम है. ग्रामीण बैजू राय ने बताया कि शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था. लेकिन दोनों गुट के लोगों ने समझदारी से काम लिया. इसके लिए ग्रामीण बधाई के पात्र हैं.