मुरौल में डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं का हंगामा

मुरौल. प्रखंड के सादिकपुर मुरौल पंचायत के र्दजनों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण जविप्र दुकानदार की अनियमितता को लेकर आक्रोशित थे. बीडीओ द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों ने बीडीओ व एमओ को आवेदन भी सौंपा. आवेदन में डीलर दीपक प्रसाद साह राशन का निर्धारित मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:02 PM

मुरौल. प्रखंड के सादिकपुर मुरौल पंचायत के र्दजनों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण जविप्र दुकानदार की अनियमितता को लेकर आक्रोशित थे. बीडीओ द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों ने बीडीओ व एमओ को आवेदन भी सौंपा. आवेदन में डीलर दीपक प्रसाद साह राशन का निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने, कम वजन व एक माह का राशन के बदले कार्ड पर दो माह अंकित करने की शिकायत की है. प्रत्येक कार्ड पर पांच से दस किलो कटौती की शिकायत भी की गई. शिकायत करने वालों में गिरजा देवी, शंकर राम, शैली देवी, हरेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार राम, पिंकी देवी, सुमन देवी, बबिता देवी, विजय कुमार, चंद्र भूषण कुमार राय आदि शामिल हैं. लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार एमओ से शिकायत की गयी थी. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version