24 घंटे से ट्रैक पर बह रहा डीजल
मुजफ्फरपुर. प्लेटफॉर्म संख्या दो के पास रेलवे ट्रैक पर पिछल्ले 24 घंटे से डीजल निकल रहा है. डीजल फिलिंग प्वांइट से निकल रहा है. लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है. शाम के चार बजे आरपीएफ की नजर उस पर पड़ी. आरपीएफ ने इसकी सूचना तेल डिपो के कर्मचारियों को दी. सूचना पर डिपो से […]
मुजफ्फरपुर. प्लेटफॉर्म संख्या दो के पास रेलवे ट्रैक पर पिछल्ले 24 घंटे से डीजल निकल रहा है. डीजल फिलिंग प्वांइट से निकल रहा है. लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है. शाम के चार बजे आरपीएफ की नजर उस पर पड़ी. आरपीएफ ने इसकी सूचना तेल डिपो के कर्मचारियों को दी. सूचना पर डिपो से आये कर्मचारियों ने फिलिंग प्वांइट से निकल रहे डीजल को बंद किया. इधर रेलवे कर्मचारियों की मानें तो डीजल पाइप लाइन पुराने हो जाने के कारण जगह-जगह से लिंक कर जा रहा है. कई बार बरौनी के आइओसी को इसी सूचना दी गयी, लेकिन पाइप लाइन को बदला नहीं गया.