जीआरपी थाने में चली गोली, बाल बचे जवान

मुजफ्फरपुर: जीआरपी थाना के मालखाने में रिवाल्वर दिये जाने के बाद उसे चेक करने के दौरान सिपाही उमेश पाल की पिस्टल से अचानक गोली चल गयी. गोली चलने से पांच आरक्षी बाल-बाल बच गये. हालांकि गोली दीवार को छेद कर उसी में अटक गयी. जवानों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:12 AM
मुजफ्फरपुर: जीआरपी थाना के मालखाने में रिवाल्वर दिये जाने के बाद उसे चेक करने के दौरान सिपाही उमेश पाल की पिस्टल से अचानक गोली चल गयी. गोली चलने से पांच आरक्षी बाल-बाल बच गये. हालांकि गोली दीवार को छेद कर उसी में अटक गयी. जवानों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पिस्टल व गोली जब्त कर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया. घटना की सूचना प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी को दे दी है.
बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर बाद 3.28 बजे जीआरपी थाना में छह जवान अमरेंद्र कुमार, मुम्ताज जाकिर, विनोद मंडल, प्रदीप राय, अनिल पंडित और मुंशी विकास कुमार मौजूद थे. मुंशी विकास कुमार पवन एक्सप्रेस में स्कॉर्ट के लिये मालखाने से जवानों को हथियार दे रहे थे. इसी दौरान एक टेबल पर उमेश पाल अपनी नाइन एमएम की पिस्टल की जांच करने लगे. जांच के दौरान पिस्टल कॉक हो गया. कॉक को बिना छुड़ाये ही उमेश पाल ने ट्रिगर दबा दी. ट्रिगर दबते ही गोली फायर हो गयी. गोली सामने टेबल पर बैठे मुंशी के कान के एक इंच बगल से गुजरी. गोली फायर होने के बाद कक्ष में मौजूद सभी जवान हक्के-बक्के रह गये.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मालखाने में घटना के दौरान विकास कुमार, अमरेंद्र कुमार, मुम्ताज जाकिर, विनोद मंडल, प्रदीप राय अनिल पंडित मौजूद रहे. मालखाने में रिवाल्वर से गोली कैसे चली, इसकी जांच की जायेगी. इस घटना की वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version