डीएम से फर्जी डीलर पर कार्रवाई की मांग

विद्यापतिनगर. भाकपा माले नेता व स्थानीय पार्षद ब्रजकिशोर सिंह चौहान ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर प्रखंड में फर्जी डीलर के होने की जानकारी देते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है़ मांग की पूर्ति नहीं होने पर प्रखंड में चक्का जाम आंदोलन चलाये जाने एवं समर्थकों के साथ आत्मदाह किये जाने की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:03 PM

विद्यापतिनगर. भाकपा माले नेता व स्थानीय पार्षद ब्रजकिशोर सिंह चौहान ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर प्रखंड में फर्जी डीलर के होने की जानकारी देते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है़ मांग की पूर्ति नहीं होने पर प्रखंड में चक्का जाम आंदोलन चलाये जाने एवं समर्थकों के साथ आत्मदाह किये जाने की जानकारी दी है़ माले नेता ने अपने मांग पत्र में कहा है कि गरीबों को दिये गये अनुज्ञप्ति पर जबरन अमीर लोग अपनी दुकान चला रहे हैं़ इससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है. साथ हीं गरीबों का निबाला भी लूट रहा है. कहा कि खाद्यान्न का उठाव ऐसे दुकानदार फर्जी हस्ताक्षर या अंगूठे की निशान लगा करते आये हैं़ प्रखंड में ऐसे आधा दर्जन से अधिक डीलर हैं़ श्री चौहान ने आगे बताया है कि वर्ष 2013 एवं 2014 के खाद्यान्न वितरण में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गयी है़ हर वर्ष चार से पांच माह का खाद्यान्न गरीबों को नहीं दिया गया है़ बीते वर्ष के बकाये खाद्यान्न को लेकर एमओ ने उसके वितरण का आश्वासन दिया है़ जबकि उसका उठाव संबंधित माह में हो चुका है़ कहा है कि गरीबों के लाइसेंस पर बने फर्जी डीलर रातों रात धनाड्य बन गये वहीं असली हकदार दो वक्त के भोजन के लिये दूसरों के खेत में मजदूरी कर रहें हैं़ लाइसेंस के बदले में मासिक बंधा बंधाया रकम उन्हें दिया जाता है़ पार्षद ने ऐसे फर्जी लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है़ मांग नहीं पूरा होने पर 25 जनवरी को चक्का जाम आंदोलन करने व आत्मदाह के लिये मजबूर होने की जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version