मीनापुर में सांसद का स्वागत …कंपाइल

मीनापुर. वैशाली सांसद रामा सिंह का कई जगहों पर स्वागत किया गया. झपहां में लोजपा अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में रामउद्देश्य राय, अशोक पासवान, देवेंद्र पासवान, अवधेश पासवान ने स्वागत किया. भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में अलग- अलग स्वागत किया गया.मंच पर बैनर देख बिफरे डीएमडीएम अनुपम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

मीनापुर. वैशाली सांसद रामा सिंह का कई जगहों पर स्वागत किया गया. झपहां में लोजपा अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में रामउद्देश्य राय, अशोक पासवान, देवेंद्र पासवान, अवधेश पासवान ने स्वागत किया. भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में अलग- अलग स्वागत किया गया.मंच पर बैनर देख बिफरे डीएमडीएम अनुपम कुमार मंच पर जैसे ही चढ़े कि नेताओं का बैनर देख बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम के मंच पर इस तरह का बैनर नहीं लगना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को बैनर हटाने का निर्देश दिया.फरियादियों को भगा देने का आरोप ग्रामीण सुनील कुमार झा ने आरोप लगाया कि दर्जनों महिलाएं फरियाद लेकर समारोह में पहुंची थी. लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे डीएम तक नहीं पहुंचने दिया.धक्कामुकी कर भगा दिया.जन-धन योजना का स्टॉल लगा सामारोह स्थल पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टेंगरारी यूएसबी शाखा की ओर से प्रधानमंत्री जन धन योजना का स्टॉल लगा था. प्रखंड समन्वयक रंधीर कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version