कटरा उप प्रमुख बने रामशंकर सिंह
कटरा. कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को प्रखंड उप प्रमुख का चुनाव हुआ. इसमें रामशंकर सिंह उर्फ पप्पू 16 मत से विजयी घोषित किये गये. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी को 11 मत मिले. पूर्व प्रमुख जगन्नाथ मंडल के निधन के बाद से पद रिक्त था. चुनाव एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार द्वारा कराया गया. एसडीओ ने प्रमाण […]
कटरा. कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को प्रखंड उप प्रमुख का चुनाव हुआ. इसमें रामशंकर सिंह उर्फ पप्पू 16 मत से विजयी घोषित किये गये. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी को 11 मत मिले. पूर्व प्रमुख जगन्नाथ मंडल के निधन के बाद से पद रिक्त था. चुनाव एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार द्वारा कराया गया. एसडीओ ने प्रमाण पत्र सौंपकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर बीडीओ कुमुद कुमार, सीओ अंबिका प्रसाद, इंस्पेक्टर प्रफु ल्ल कुमार, थानाध्यक्ष राम बालक यादव, पीओ रंजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इधर, व्यापार मंडल भवन में संजय चौधरी की अध्यक्षता में समाज सेवियों की बैठक हुई. इसमें उप प्रमुख निर्वाचित होने पर श्री सिंह को बधाई दी गई. मौके पर प्रमुख संजु कुमार, विनोद कुमार सिंह, भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.