गरीबों के बीच बंटे कंबल

मुजफ्फरपुर. सद्गुरु श्री शिरडी साई संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को रेलवे स्टेशन, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, भगवानपुर व पताही इलाके में गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. इस दौरान बताया गया कि यह संस्थान कई वर्षों से जाड़े से ठिठुर रहे वंचित तबकों के बीच कंबल व उलेन कपड़े का वितरण करता आ रहा है. कंबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर. सद्गुरु श्री शिरडी साई संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को रेलवे स्टेशन, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, भगवानपुर व पताही इलाके में गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. इस दौरान बताया गया कि यह संस्थान कई वर्षों से जाड़े से ठिठुर रहे वंचित तबकों के बीच कंबल व उलेन कपड़े का वितरण करता आ रहा है. कंबल मिलने के बाद ठिठुर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गया. वितरण में डॉ अमित तिवारी, डॉ दीपक जैन, सुशील छापरिया, विमल छापरिया, अनिल भरतीया, आदित्य विक्रम, सुनील बंका, विनय छापरिया, पवन चौधरी आदि ने अहम भूमिका निभाया.

Next Article

Exit mobile version