– छह दर्जन से अधिक कर्मचारियों की कटी हाजिरी – कई सेक्शन के बड़ा बाबू भी इसमें शामिल – लेखा, स्थापना, इंजीनियरिंग समेत कई सेक्शन बंद मिले संवाददाता, मुजफ्फरपुरसमय पर ऑफिस पहुंचने को लेकर नगर निगम प्रशासन कितनी भी कार्रवाई कर ले, लेकिन कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने 10.30 बजे ऑफिस पहुंचने के साथ छह दर्जन से अधिक कर्मचारियों की हाजिरी काट दी. इसमें निगम के कई सेक्शन के प्रभारी भी शामिल हैं. बताया जाता है कि सुबह 10.30 बजे जब नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ऑफिस पहुंचे, तब स्थापना, अकाउंट, स्टोर, इंजीनियरिंग के अलावा कई सेक्शन में ताला लटका था. कुछ सेक्शन खुले थे. उसके कर्मचारी अपनी सीट पर बैठने के बजाय कैंपस में चाय-पान के दुकान पर गप लड़ा रहे थे. इसे देख नगर आयुक्त भड़क गये. उन्होंने उपस्थिति पंजी जब्त कर सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी काट दी. इसके बाद वे सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा को कर्मचारियों को समय से ऑफिस पहुंचने एवं निकलना सुनिश्चित कराने की जवाबदेही सौंपी. साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है.
Advertisement
10.30 बजे तक निगम के 80 फीसदी कर्मचारी अनुपस्थित
– छह दर्जन से अधिक कर्मचारियों की कटी हाजिरी – कई सेक्शन के बड़ा बाबू भी इसमें शामिल – लेखा, स्थापना, इंजीनियरिंग समेत कई सेक्शन बंद मिले संवाददाता, मुजफ्फरपुरसमय पर ऑफिस पहुंचने को लेकर नगर निगम प्रशासन कितनी भी कार्रवाई कर ले, लेकिन कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को नगर आयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement