साइंस फेयर में मुजफ्फरपुर के सौरभ ने परचम लहराया
फोटो है…राष्ट्रीय साइंस फेयर में जगह बनायी- मिशन मंगल पर मॉडल बनाया मॉडल- बिहार के चार और बच्चे चयनित- मुखर्जी सेमिनरी में नौवीं का छात्र हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्टर्न इंडिया साइंस फेयर प्रतियोगिता में मुखर्जी सेमिनरी के छात्र सौरभ ने जिले का नाम रौशन किया है. नौवीं कक्षा के छात्र सौरभ ने विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित […]
फोटो है…राष्ट्रीय साइंस फेयर में जगह बनायी- मिशन मंगल पर मॉडल बनाया मॉडल- बिहार के चार और बच्चे चयनित- मुखर्जी सेमिनरी में नौवीं का छात्र हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्टर्न इंडिया साइंस फेयर प्रतियोगिता में मुखर्जी सेमिनरी के छात्र सौरभ ने जिले का नाम रौशन किया है. नौवीं कक्षा के छात्र सौरभ ने विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर की साइंस फेयर में अपनी जगह बना ली है. बीआइआइटीएम की ओर से कोलकाता में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था. इसमें सौरभ ने इस्ट जोन से ‘मिशन मंगल’ पर मॉडल प्रस्तुत किया था जो मेले के दौरान काफी चर्चा में रहा. प्रतियोगिता में 13 राज्यों से 182 बच्चे सम्मलित हुए थे. तिरहुत प्रमंडल से सात बच्चे शामिल हुए थे. इसमें नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार से सौरभ के साथ चार और बच्चे चयनित हुए हैं. सौरभ ने बताया कि माता-पिता व गुरुजनों के आर्शीवाद से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है. नेशनल प्रतियोगिता के लिए वह और कड़ी मेहनत करेगा. विद्यालय की प्राचार्य डॉ इला सिन्हा, जिला संयोजक डा. फूलगेन पूर्वे, शिक्षक नवल कुमार, प्रोजेक्ट के गाइड शिक्षक शेराजुल हक सहित सभी शिक्षकों ने सौरभ को बधाई दी है.