औराई में आवेदक व राजस्वकर्मी में हाथापाई
औराई. अंचल कार्यालय में मंगलवार को एलपीसी बनाने को लेकर भलुरा गांव निवासी छेदी व पंचायत के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार बीच हाथापाई हो गयी हुई. आवेदक छेदी ने कहना था कि वह करीब एक माह से एलपीसी बनवाने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा है. लेकिन राजस्व कर्मी मनमानी कर रहा है. […]
औराई. अंचल कार्यालय में मंगलवार को एलपीसी बनाने को लेकर भलुरा गांव निवासी छेदी व पंचायत के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार बीच हाथापाई हो गयी हुई. आवेदक छेदी ने कहना था कि वह करीब एक माह से एलपीसी बनवाने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा है. लेकिन राजस्व कर्मी मनमानी कर रहा है. इसी को लेकर विवाद हुआ. वहीं हाथापाई की सूचना पर सीओ मिथलेश कुमार ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. पूछताछ के दौरान राजस्व कर्मी ने अपनी गलती स्वीकार की.