कोर्ट:: स्कूल संचालक के अपहरण मामले में जेल में बंद आरोपितों के विरुद्ध दौरा सुपुर्दगी

संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्कूल संचालक सत्य नारायण प्रसाद अपहरण कांड में जेल में बंद सात आरोपितों के विरुद्ध सीजेएम ने दौरा सुपुर्दगी की कार्यवाही पूरी किया. अब मामला सत्र विचारण जिला जज के न्यायालय में चलेगा. स्कूल संचालक अपहरण कांड में जेल में बंद नगर थाना क्षेत्र के अखारा घाट निवासी चंदन कुमार, सुनील कुमार उर्फ मणि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:03 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्कूल संचालक सत्य नारायण प्रसाद अपहरण कांड में जेल में बंद सात आरोपितों के विरुद्ध सीजेएम ने दौरा सुपुर्दगी की कार्यवाही पूरी किया. अब मामला सत्र विचारण जिला जज के न्यायालय में चलेगा. स्कूल संचालक अपहरण कांड में जेल में बंद नगर थाना क्षेत्र के अखारा घाट निवासी चंदन कुमार, सुनील कुमार उर्फ मणि, नूनफर निवासी लक्ष्मी देवी, ब्रह्मपुरा झिटकाही निवासी संतोष ठाकुर, कुढ़नी बगाहीं निवासी बबलू पासवान, कुढ़नी तेलिया निवासी रंधीर कुमार व कांटी दामोदरपुर पठान टोली के प्रेम कुमार के विरूद्ध न्यायालय ने दौरा सुपुर्दगी की कार्रवाई पूरी की. विदित हो कि, नारायण एजुकेशनल प्वाइंट के संचालक सत्य नारायण प्रसाद का अपहरण 22 सितंबर को कर लिया गया था. मामले में संचालक की पत्नी रेणु देवी के बयान पर ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जेल अधीक्षक से किया था जबाव तलबसीजेएम ने जेल में बंद प्रेम कुमार के स्नातक पार्ट वन के परीक्षा को लेकर जेल अधीक्षक से जबाब तलब किया था. इसके बाद जेल अधीक्षक ने न्यायालय के जबाब तलब का जबाब भी दिया था. इसमें कहा था कि आपके द्वारा 22 दिसंबर को पत्र भेज कर अभियुक्त प्रेम कुमार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एलएनटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने का आदेश दिया गया था. इसके आलोक में एमपी व परियारी प्रवर पुलिस केंद्र को पत्र भेज कर पुलिस बल की मांग की गयी थी. जहां से पुलिस बल मिलने पर 24 दिसंबर करे परीक्षा में शामिल कराया गया. वहीं, 11 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए पुलिस बल नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं कराया गया.

Next Article

Exit mobile version