मुजफ्फरपुर : महानगर व ग्रामीण युवा जदयू की ओर से मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना सभा को संबोधित करते हुए महानगर युवा जदयू के अनुपम कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. सौ दिन के अंदर युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं होने से युवाओं में आक्रोश है. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण संयोजक पप्पू कुशवाहा ने की. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गणेश भारती, मो जमाल, सौरभ कुमार, साहेब इरफान, दिलकश, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल थे.
केंद्र सरकार ने युवाओं से की वादा खिलाफी
मुजफ्फरपुर : महानगर व ग्रामीण युवा जदयू की ओर से मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना सभा को संबोधित करते हुए महानगर युवा जदयू के अनुपम कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ जो वादा किया था उसे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है