बाहरी इलाकों में लगेंगे बाउंड्री मीटर
मुजफ्फरपुर: शहर की बिजली निजी कंपनी को सौंपी जा रही है. इससे पूर्व विद्युत विभाग ने सभी बाउंड्री (एक्सपोर्ट व इंपोर्ट) पर मीटर लगाएगा. साथ ही सभी पीएसएस में 33 केवीए लाइन के फीडर पर मीटर लगाये जाएंगे. फिलहाल इंपोर्ट व एक्सपोर्ट मीटर के लिए 19 जगहों को चिह्न्ति किया गया. फ्रेंचाइजी एरिया से जहां […]
मुजफ्फरपुर: शहर की बिजली निजी कंपनी को सौंपी जा रही है. इससे पूर्व विद्युत विभाग ने सभी बाउंड्री (एक्सपोर्ट व इंपोर्ट) पर मीटर लगाएगा. साथ ही सभी पीएसएस में 33 केवीए लाइन के फीडर पर मीटर लगाये जाएंगे. फिलहाल इंपोर्ट व एक्सपोर्ट मीटर के लिए 19 जगहों को चिह्न्ति किया गया. फ्रेंचाइजी एरिया से जहां बाहर बिजली जाएगी, वहां एक्सपोर्ट मीटर व बाहर से जहां फेंचाइजी एरिया में बिजली आएगी वहां इंपोर्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसके पीछे विभाग का उद्देश्य बिजली कंपनी को मिली बिजली की मॉनीटरिंग करना है. यह बातें वित्त नियंत्रक (वन) विजय कुमार व मुख्य अभियंता (वाणिज्य) एसके सिंह ने बुधवार को सर्किल में आयोजित बैठक में कही.
बैठक में निजी एजेंसी एस्सेल ग्रुप के अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंता राजेंद्र पांडे, कार्यपालक अभियंता (पश्चिमी) उमेश भगत, कार्यपालक अभियंता (पूर्वी) अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता (शहरी) राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
कहां लगेंगे बाउंड्री मीटर
निजी एजेंसी के हाथों में माड़ीपुर, सरैयागंज, कल्याणी, पश्चिमी, पूर्वी (शहरी), मेडिकल सब डिवीजन की बिजली जा रही है. ऐसे में कितनी बिजली यहां चाहिए, कितनी बाहर जा रही है, इसकी देखरेख के लिए बाउंड्री मीटर लगाएं जाएंगे.
25 बकाएदारों की कटी बिजली
विद्युत बकाएदारों के खिलाफ बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. इस दौरान 25 लोगों की बिजली काटी गई. इनके ऊपर करीब 20 लाख रुपये से अधिक का बकाया था.
डीजीएम ने की बैठक
डीजीएम रेवेन्यू अरविंद कुमार ने सरैयागंज व कल्याणी सब डिवीजन में राजस्व बढ़ाने को लेकर बैठक की. इसमें निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल भेजा जाये. बकायेदारों की बिजली काटी जाये.
फीडर का तार टूटा
बुधवार की रात करीब नौ बजे एसकेएमसीएच स्थित 11 केवी जीरोमाइल फीडर का तार फिर टूट गया, जिस कारण 50 हजार से अधिक अंधेरे में डूब गयी. अधिकारियों ने कहा कि देर रात तक तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.