जंकशन से वेंंडर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर अवैध रू प से सामग्री बेचने वाले वेंडरों के लिये आरपीएफ ने अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जंकशन पर वेंडरों की जांच की गयी. अभियान चलते ही जंकशन पर हड़कंप मच गया. जांच के दौरान ही चाय बेचते एक वेंडर अजय कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ प्रभारी अरविंद […]
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर अवैध रू प से सामग्री बेचने वाले वेंडरों के लिये आरपीएफ ने अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जंकशन पर वेंडरों की जांच की गयी. अभियान चलते ही जंकशन पर हड़कंप मच गया. जांच के दौरान ही चाय बेचते एक वेंडर अजय कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि समय समय पर अवैध रू प से जंकशन पर सामग्री की बिक्री करने वाले वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.