ट्रेनों में छापेमारी करेगी विशेष टीम
अपराध पर नियंत्रण की कवायद- समीक्षा बैठक में रेल डीआजी ने दिया निर्देश- अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी टीम- छापामार दल का नेतृत्व एसआइ करेंगेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रेनों में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिये विशेष टीम बना कर छापेमारी की जायेगी. टीम के सभी पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियार से लैस रहेंगे. टीम के सदस्य किसी भी […]
अपराध पर नियंत्रण की कवायद- समीक्षा बैठक में रेल डीआजी ने दिया निर्देश- अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी टीम- छापामार दल का नेतृत्व एसआइ करेंगेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रेनों में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिये विशेष टीम बना कर छापेमारी की जायेगी. टीम के सभी पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियार से लैस रहेंगे. टीम के सदस्य किसी भी ट्रेन में छापेमारी करेंगे. छापेमारी के दौरान अगर उन्हें किसी भी यात्री पर शंका होगी तो उसे हिरासत में ले लिया जायेगा. रेलवे डीआइजी अंजू झा ने ट्रेनों में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिये ये निर्देश दिये हैं. इस निर्देश के बाद जीआरपी ने टीम बनाने की तैयार शुरू कर दी है. टीम में आधा दर्जन पुलिस के जवान व एक एसआइ शामिल होगा. छापेमारी किन-किन ट्रेनों में करनी है, इसकी जानकारी जीआरपी प्रभारी व टीम का नेतृत्व कर रहे एसआइ को होगी. यूपी के अपराधी ट्रेनों में करते हैं वारदातसमीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि ट्रेनों में होने वाली घटनाओं को यूपी के अपराधी अंजाम देते हैं. डीआइजी ने ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये छापेमारी का निर्देश दिया है. डीआइजी ने रात्रि में चलने वाली ट्रेनों में विशेष टीम को छापेमारी करने की बात कहीं है. डीआइजी ने कहा कि अपराधी अधिकतर रात में चलने वाली ट्रेनों में घटना को अंजाम देते हैं. ये अपराधी बकायदा टिकट कटा ट्रेनों में सवार होते हैं.