मुजफ्फरपुर. एस्सेल विद्युत वितरण (स्मार्ट यूटिलिटी) ने लो टेंशन एरिअल बंच (ए बी) केबल शहरी क्षेत्र में लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर शहर के कई इलाकों में दिन में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. 16 जनवरी को टाउन वन, 17 जनवरी को जीरो माइल, 18 को टाउन वन, 19 को जीरो माइल और 20 जनवरी को टाउन वन में दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इधर, गुरुवार को बंदरा 33 केवी पावर सब स्टेशन से बिजली बाधित रहेगी. एबी केबल का काम स्मार्ट यूटिलिटी के ऑपरेशन व मैंटेनेंस टीम के वरीय प्रबंधक नीरज गौर और ओएच खान के नेतृत्व में युद्धस्तर पर किया जा रहा है. एबी केबल में 3 फेज लाइन , एक न्यूट्रल एवं एक स्ट्रीट लाइन तार का प्रावधान है. एबी केबल के प्रयोग से उपभोक्ताओं को बिजली की बेहतर आपूर्ति, फ्यूज कॉल्स की समस्या, वोल्टेज फ्लक्चुएशन, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग इत्यादि समस्याओं से निजात मिलेगी.
बंदरा में आज बंद रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर. एस्सेल विद्युत वितरण (स्मार्ट यूटिलिटी) ने लो टेंशन एरिअल बंच (ए बी) केबल शहरी क्षेत्र में लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर शहर के कई इलाकों में दिन में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. 16 जनवरी को टाउन वन, 17 जनवरी को जीरो माइल, 18 को टाउन वन, 19 को जीरो […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है