एसकेएमसीएच में बहाल होंगे 13 जूनियर डॉक्टर
एसकेएमसीएच अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजा पत्रमुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में रिक्त 13 जूनियर डॉक्टरों के पद पर जल्द बहाली होगी. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने इस बाबत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा को पत्र भेजा है. जानकारी हो कि एसकेएमसीएच में 42 जूनियर डॉक्टरों की बहाली होनी थी, लेकिन […]
एसकेएमसीएच अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजा पत्रमुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में रिक्त 13 जूनियर डॉक्टरों के पद पर जल्द बहाली होगी. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने इस बाबत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा को पत्र भेजा है. जानकारी हो कि एसकेएमसीएच में 42 जूनियर डॉक्टरों की बहाली होनी थी, लेकिन अगस्त में साक्षात्कार के बाद 29 जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति हुई थी. यहां 13 डॉक्टरों का पद रिक्त था. अब दुबारा उन पदों पर बहाली के लिए एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ ठाकुर ने पत्र भेजा है. इलाज के दौरान एसकेएमसीएच कर्मी की मौतमुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय अशर्फी मल्लिक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. गंभीर रू प से बीमार पड़ने पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. डॉक्टर का कहना था कि अशर्फी को लकवा का अटैक आया था, लेकिन तमाम जीवन रक्षक दवाओं के देने के बाद भी वे नहीं बच सके.