एमएसकेबी कॉलेज में निबंधन प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर.एमएसकेबी कॉलेज में चल रहे युवा सप्ताह के तहत बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विषय था, स्वामी विवेकानंद और स्त्री शिक्षा. इसमें दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का परिणाम 16 जनवरी को घोषित होगा. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह ने कहा, विवेकानंद एक […]
मुजफ्फरपुर.एमएसकेबी कॉलेज में चल रहे युवा सप्ताह के तहत बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विषय था, स्वामी विवेकानंद और स्त्री शिक्षा. इसमें दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का परिणाम 16 जनवरी को घोषित होगा. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह ने कहा, विवेकानंद एक साधारण आदमी थे, लेकिन उनका व्यक्तित्व कुछ खास था. यही कारण है कि वे अपनी अमिट छाप लोगों के बीच छोड़ कर गये. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो रईस, प्रो राम जन्म ठाकुर, निशांत शेखर, सुधीरचंद्र वर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार, राजेश पंडित, उमेश राम, दिनेश साह, मोहन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.