-बंगरा घाट बेस कैंप से लूटा गया मोबाइल हुआ था जब्त -ससुर-दामाद के पास मिला मोबाइल-लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है कथित चिकित्सक मुकेश फोटो दीपक मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण कंपनी बीएससी व सी एंड सी के सिंगैला बेस कैंप नक्सली हमले में गिरफ्तार ससुर-दामाद समेत चार नक्सलियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. इनके पास से साहेबगंज थाना क्षेत्र के बंगरा घाट बेस कैंप से लूटे गये मोबाइल , कई डेटोनेटर, नक्सली साहित्य व थाथन शहीदी मेला के चंदे की रसीद मिली थी. यहां बता दें कि सरैया थाना के पोखरैरा निवासी जय किशुन भगत व उसके दामाद को सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ नक्सलियों को सहयोग करने पर कथित चिकित्सक डा अजय व डा मुकेश को भी गिरफ्तार किया गया था. मुकेश लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है. वह बरूराज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का रहने वाला है.
ससुर-दामाद समेत चारों नक्सली गये जेल
-बंगरा घाट बेस कैंप से लूटा गया मोबाइल हुआ था जब्त -ससुर-दामाद के पास मिला मोबाइल-लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है कथित चिकित्सक मुकेश फोटो दीपक मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण कंपनी बीएससी व सी एंड सी के सिंगैला बेस कैंप नक्सली हमले में गिरफ्तार ससुर-दामाद समेत चार नक्सलियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है