ड्रीम एचीवर के 19 छात्रों ने जीता गोल्ड
मुजफ्फरपुर . इंटरनेशनल ओलंपियाड की ओर से आयोजित आइओएम-2014 के प्रथम चरण की परीक्षा में चक्कर मैदान स्थित ड्रीम एचीवर कोचिंग सेंटर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुल 69 छात्रों में 19 छात्र गोल्ड मेडल, 10 छात्र सिल्वर व 6 छात्र ब्रॉज मेडल के लिए चयनित किये गये है. कुल 21 छात्र द्वितीय […]
मुजफ्फरपुर . इंटरनेशनल ओलंपियाड की ओर से आयोजित आइओएम-2014 के प्रथम चरण की परीक्षा में चक्कर मैदान स्थित ड्रीम एचीवर कोचिंग सेंटर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुल 69 छात्रों में 19 छात्र गोल्ड मेडल, 10 छात्र सिल्वर व 6 छात्र ब्रॉज मेडल के लिए चयनित किये गये है. कुल 21 छात्र द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए चयनित किये गये है. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में सृष्टि, अथर्व, उज्ज्वल, दक्ष, शशांक, आकांक्षा, कुशाग्र, मानस वर्द्धन, आदित्य राज, शुभम, आदर्श राज, आदित्य, शिवम, अंतेश, अननंदम, शुभ्रा, सीवानी, अभिनव व ऋषभ राज शामिल हंै. सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में अंकुश, वरेण्य किशोर, अभिलाषा, अर्णव, राहुल राज, अभिनव आनंद, आदित्य, शुभम भारती, पुष्कल व अभिषेक कुमार सिंह है. प्रणव, अभिजित, ऋषभ कुमार, राहुल कुमार, हर्ष सिन्हा व प्रतीक ने कांस्य पदक प्राप्त किया. संस्था के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अगले चरण में सफलता के लिए शुभकामना दी है. साथ ही प्रथम चरण में सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों को दिया.