वक्फ की खाली जमीन पर 16 से कब्जा

मुजफ्फरपुर: कमरा मुहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन बचाने के लिए शिया समुदाय के लोग वक्फ की खाली जमीन पर कब्जा करेंगे. साथ ही वक्फ की चार कट्ठा जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों को मकान खाली करने या मकान का किराया देने को कहा जायेगा. यदि वे लोग बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:54 AM
मुजफ्फरपुर: कमरा मुहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन बचाने के लिए शिया समुदाय के लोग वक्फ की खाली जमीन पर कब्जा करेंगे. साथ ही वक्फ की चार कट्ठा जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों को मकान खाली करने या मकान का किराया देने को कहा जायेगा. यदि वे लोग बात नहीं मानेंगे तो मकान के बाहर हमलोग हाथ बांध कर बैठ जायेंगे व आमरण अनशन करेंगे. यह बातें कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़े के इमाम सैयद मो काजिम शबीब ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के लिखित आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हमलोगों ने अहिंसात्मक आंदोलन का निर्णय लिया है. सैकड़ों लोग एक जुट होकर 16 जनवरी से यह काम शुरू कर देंगे. हमलोग 15 जनवरी को पटना जा कर शिया वक्फ बोर्ड सहित मुख्य स्थलों पर जमीन बचाने संबंधी बैनर व पोस्टर लगायेंगे.

मो शबीब ने कहा कि हमलोगों ने वक्फ बोर्ड को 15 फरवरी तक का समय दिया है. तब तक हमारा अहिंसक आंदोलन जारी रहेगा. यदि इसके बाद भी वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर मो आरिफ रजा व मो तकी खां वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली मो आबिद असगर को नहीं हटाता तो जनता जमीन बचाने के लिए खुद फैसला लेगी. मो शबीब ने कहा कि वक्फ की साढ़े सात बीघा जमीन में आधा बीघा जमीन तो बिक चुका है, लेकिन साढ़े तीन बीघा जमीन खाली पड़ा है. हमलोग उस जमीन को कब्जे में लेंगे. प्रेस वार्ता में मौलाना ताहिर हुसैन, जनता की ओर से बनाये गये मोतवल्ली नजीर हुसैन, डॉ शफी हसन व सैयद औलाद अंसारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version