मजाक बनी शिक्षक बहाली, होगा आंदोलन: डॉ कामेश्वर

टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठकजिले में रिक्तियां कमसरकारी नीतियों की आलोचनामोतिहारी. टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के साथ किये जा रहे सौतेला व्यवहार की निंदा की गयी़ उच्चतर माध्यमिक में बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:02 PM

टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठकजिले में रिक्तियां कमसरकारी नीतियों की आलोचनामोतिहारी. टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के साथ किये जा रहे सौतेला व्यवहार की निंदा की गयी़ उच्चतर माध्यमिक में बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञापन में 41871 सीटें बतायी जा रही हैं.वर्तमान में भी 36000 सीटें बतायी जा रही है़ं इस अनुपात में पूर्वी चंपारण जिले में रिक्तियों की संख्या बहुत कम है़ छह व आठ में सामाजिक विज्ञान से टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों रिक्तियों की संख्या जिले में नगण्य है़ जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक बहाली मजाक बन कर रह गयी है़ बिहार सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के साथ जो अन्याय किया है, उसका खामियाजा उसे अक्तूबर के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा़ बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मंकेश्वर सिंह ने कहा कि दिसंबर माह में मानव संसाधन विकास विभाग को एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बहाली के संबंध में आवेदन दिया गया था़ फि र भी एनसीटीइ ने कोई जवाब नहीं दिया़ यदि एनसीटीइ आवेदन पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो एनसीटीइ और बिहार सरकार के खिलाफ याचिका दायर की जायेगी़ साथ ही इन अभ्यर्थियों द्वारा एनसीटीइ पर आमरण- अनशन और उग्र आंदोलन किया जायेगा़ मौके पर पुनीत कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शोभा सिन्हा, अभय गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, राजीव रंजन कश्यप, शमीम अख्तर, विकास कुमार, रंजीत कुमार चौरसिया, रंजन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, तारकेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version