बेतिया पेज 3 : दहेज के लिए नवविवाहिता को जलाया, अस्पताल में भर्ती
बेतिया. गौनाहा थाना क्षेत्र के अवरार पीपरा गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को सुसराल वालों ने जला कर मारने का प्रयास किया गया. मामला बुधवार की रात का है. नेपाल के कलैया वार्ड 8 निवासी कन्हैया राय ने बताया कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी एक साल पहले उक्त गांव के धर्मेंद्र […]
बेतिया. गौनाहा थाना क्षेत्र के अवरार पीपरा गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को सुसराल वालों ने जला कर मारने का प्रयास किया गया. मामला बुधवार की रात का है. नेपाल के कलैया वार्ड 8 निवासी कन्हैया राय ने बताया कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी एक साल पहले उक्त गांव के धर्मेंद्र राउत से हुई थी. शादी के बाद से ही आरती को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था. इधर बुधवार की रात उस पर मिट्टी तेल छिड़क उसे जला कर मारने का प्रयास किया गया. इसके बाद ससुराल वालों ने आरती को नरकटियागंज पीएचसी में भर्ती करा दिया. परंतु जब हम मायके वाले पहुंचे तो ससुराल वाले लोग वहां से भाग गये. जिसके बाद आरती को सदर अस्पताल एमजेके लाया गया. वहीं पुलिस आरती के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गयी है.