इन विधानसभा क्षेत्र में घर – घर जाकर जदयू कार्यकर्ता बागी विधायकों के दल से दगाबाजी करने की जानकारी देंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी से निष्कासित विधायकों को जनता का समर्थन नहीं है. अब राशन डीलर के भरोसे इनकी राजनीति चल रही है. विधानसभा चुनाव में इन लोगों को सब कुछ पता चल जायेगा.
बागियों के खिलाफ चलेगा जदयू का अभियान
मुजफ्फरपुर: जदयू टीम बागी विधायकों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलायेगी. चारों विधायक के क्षेत्र में जाकर उनका पोल खोलेगी. यह जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष गणोश भारती ने इमली चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री भारती ने कहा कि जदयू टीम साहेबगंज, सकरा, कांटी व मीनापुर पर विशेष निगाह रख […]
मुजफ्फरपुर: जदयू टीम बागी विधायकों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलायेगी. चारों विधायक के क्षेत्र में जाकर उनका पोल खोलेगी. यह जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष गणोश भारती ने इमली चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री भारती ने कहा कि जदयू टीम साहेबगंज, सकरा, कांटी व मीनापुर पर विशेष निगाह रख रही है.
इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राम नरेश मालाकार, रामाशंकर सिंह, प्रदेश समिति सदस्य इसराइल मंसूरी, प्रवक्ता सुबोध कुमार सिंह, पंकज मिश्र, सुधा चौधरी आदि उपस्थित थे. उधर, पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में कांटी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह लोजपा नेता चंदेश्वर पासवान समेत चार दर्जन अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इनमें कई कांटी के पूर्व वार्ड पार्षद भी थे. प्रवक्ता सुबोध कुमार ने कहा कि लोजपा नेता के पार्टी में शामिल होने से अतिपिछड़ा व पिछड़ा समाज में जदयू के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में सामने आयेगा. जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में पार्टी का कब्जा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है