हाजिरी के लिए बना अलग रजिस्टर !
मुजफ्फरपुर: एसी-डीसी बिल के बहाने शिक्षा विभाग में डेप्यूटेशन रद्द होने के बाद भी कुछ कर्मचारी पद पर जमे हुए हैं. चर्चा है कि शिक्षा विभाग के दो कार्यालय में अलग से एक उपस्थिति पंजी बनायी गयी है. डीपीओ स्थापना व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तैयार किये गये रजिस्टर पर प्रतिनियुक्ति वाले कर्मचारी हाजिरी […]
मुजफ्फरपुर: एसी-डीसी बिल के बहाने शिक्षा विभाग में डेप्यूटेशन रद्द होने के बाद भी कुछ कर्मचारी पद पर जमे हुए हैं. चर्चा है कि शिक्षा विभाग के दो कार्यालय में अलग से एक उपस्थिति पंजी बनायी गयी है. डीपीओ स्थापना व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तैयार किये गये रजिस्टर पर प्रतिनियुक्ति वाले कर्मचारी हाजिरी बनाते हैं. सारा खेल अधिकारियों की आंख के सामने चल रहा है. फिर भी विभाग मामले में अनजान बना है.
बताया जाता है कि ऐसे में अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है. चर्चा है कि डेप्यूटेशन रद्द होने के बाद भी कर्मचारियों को रोक कर रखने में अधिकारियों की हामी से इनकार नहीं किया जा सकता है. डेप्यूटेशन रद्द हुए 15 दिन बीत गये. इसके बावजूद कर्मचारी अपनी कुरसी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
बता दें कि आरडीडीई ने जिला से लेकर प्रमंडल में जमे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पिछले महीने 31 दिसंबर को रद्द करने का आदेश दिया था. साथ ही संबंधित कर्मचारियों को तबादला हुए जिला में योगदान देना था. लेकिन मामले में आरडीडीई के आदेश को तक पर रख कर काम किया जा रहा है. पूरे प्रमंडल में करीब 50 कर्मचारी डेप्यूटेशन पर हैं. इनके प्रतिनियुक्ति को रद्द किया गया था.
जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों ने अपने-अपने जगहों पर योगदान दिया है, लेकिन कई अभी भी कुछ जमे हुए हैं.
विरमित हो चुके कुछ कर्मचारी फाइल आदान-प्रदान के नाम पर रुके हुए हैं. अलग से उपस्थिति पंजी बनायी गयी है, इसकी सूचना नहीं है. वैसे इस मामले की जांच करायी जायेगी.
गणोश दत्त झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी