मुजफ्फरपुर: जिले के नये मतदाता सूची का प्रकाशन गुरुवार को कर दिया गया. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व सुधार के लिए चले विशेष अभियान में 92 हजार नये वोटरों का नाम सूची में जोड़ा गया. वहीं करीब 39 हजार डुप्लीकेट वोटरों का नाम सूची से विलोपित कर दिया गया.
इसी तरह 29 हजार मतदाताओं के नाम व फोटो में सुधार किया गया है. जिले में अब कुल वोटरों की संख्या 29 लाख 10 हजार 815 हो गयी है. इसमें पुरुष वोटर 15 लाख 61 हजार 746 तथा महिला वोटर 13 लाख 49 हजार 24 हैं. अन्य वोटरों की संख्या 65 के करीब है. जिले में वोटर के नाम जोड़ने का प्रतिशत 3.25 प्रतिशत रहा.
उल्लेखनीय है कि नाम जुड़वाने के लिए एक लाख 23 हजार 685 आवेदन आये थे. इनमें से तीन हजार से अधिक आवेदन को खारिज कर दिया गया. तीस नवंबर से 31 दिसंबर तक चले अभियान में के दौरान दो बार बूथों पर विशेष अभियान चलाया गया. इसमें सबसे अधिक वोटरों ने अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया.