संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत
बंदरा: पीअर थाना क्षेत्र के बैंगरा निवासी नागेंद्र साह (50 वर्ष) की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. पीअर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. सअनि प्रेम प्रकाश ने घटना स्थल पर बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया जहर खाने से हुई मौत का प्रतीत होता […]
बंदरा: पीअर थाना क्षेत्र के बैंगरा निवासी नागेंद्र साह (50 वर्ष) की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. पीअर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. सअनि प्रेम प्रकाश ने घटना स्थल पर बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया जहर खाने से हुई मौत का प्रतीत होता है. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि उसका पति सुबह बाजार जाने के लिए निकला था.
करीब 12 बजे कुछ लोगों ने बताया कि मछहां पोखर पर उसका पति बेसुध पड़ा हुआ है. जब तक उसे उठा कर घर लाते, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, स्थानीय लोगों की माने तो नागेंद्र साह की पत्नी का अपने एक पड़ोसी से अवैध संबंध था. इसका वह बराबर विरोध करता था.
विगत बुधवार को उक्त पड़ोसी ने नागेंद्र की पिटाई कर दी थी. ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि पिटाई की घटना को वह बरदाश्त नहीं कर सका व जहर खा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.