सेवांत लाभ का बकाया भुगतान जल्द करायें
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम सेवा से सेवानिवृत्त कर्मियों की करीब दस करोड़ की बकाया राशि के शीघ्र भुगतान के लिए पेंशनभोगी कर्मचारी संघ मुजफ्फरपुर नगर निगम के महामंत्री राजकिशोर सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मियों में से 80 प्रतिशत लोग महादलित, पिछड़ा वर्ग के लोग हैं. इनका […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम सेवा से सेवानिवृत्त कर्मियों की करीब दस करोड़ की बकाया राशि के शीघ्र भुगतान के लिए पेंशनभोगी कर्मचारी संघ मुजफ्फरपुर नगर निगम के महामंत्री राजकिशोर सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मियों में से 80 प्रतिशत लोग महादलित, पिछड़ा वर्ग के लोग हैं. इनका सहारा निगम की ओर सेवा प्राप्त सेवांत लाभ व पेंशन है. लेकिन निगम की उदासीन व भेदभाव नीति के कारण सेवानिवृत्त कर्मी अपने वैधानिक हक से वंचित हैं. कुछ सेवानिवृत्त कर्मी आर्थिक तंगी के कारण स्वर्ग सिधार गये. यह राशि अलग-अलग मदों में बकाया है. वेतन निर्धारण के फलस्वरूप अंतर उपादान व अंतर अव्यवहृत अर्जित अवकाश का बकाया करीब एक करोड़ है. पेंशन स्वीकृति मामले में 75 लाख, जनवरी 1989 से मार्च 1993 तक के सेवानिवृत्त कर्मी का अंतर वेतन 15 लाख, वर्ष 2011 से 2014 तक के दिसंबर माह तक सेवा निवृत्त कर्मियों के अव्यवहृत अर्जित अवकाश व उत्पादन राशि का 3.25 करोड़ बकाया है.