सूबे के विकास के लिए एनडीए का करें समर्थन : सांसद
वैशाली सांसद ने लोगों की सुनी समस्याएं मड़वन. प्रखंड के न्यू कॉलोनी चैनपुर, साहू चौक, बथना,पकड़ी ,कोदरिया मठ, भटौना, बोरवारा, करजा, फंदा, महमदपुर खाजे समेत कई जगहों पर शुक्रवार को वैशाली लोक सभा क्षेत्र के सांसद रामा किशोर सिंह ने दौरा किया. सांसद ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आप लोगों से मिलकर अपना […]
वैशाली सांसद ने लोगों की सुनी समस्याएं मड़वन. प्रखंड के न्यू कॉलोनी चैनपुर, साहू चौक, बथना,पकड़ी ,कोदरिया मठ, भटौना, बोरवारा, करजा, फंदा, महमदपुर खाजे समेत कई जगहों पर शुक्रवार को वैशाली लोक सभा क्षेत्र के सांसद रामा किशोर सिंह ने दौरा किया. सांसद ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आप लोगों से मिलकर अपना फर्ज अदा करने व क्षेत्र में जो भी समस्या है उसे दूर करने के लिए आपके पास आया हूं. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, सड़क, पुलिया समेत कई समस्याएं हैं. उन्होंने बिहार के संपूर्ण विकास के लिए एनडीए गंठबंधन को वोट देने की अपील की. इस दौरान बथना के किसानों ने खेत में नील गाय से बरबाद हो रही फसलों से बचाव व अपने-अपने नाम पर जमाबंदी कराने का प्रस्ताव रखा. पकड़ी मे प्रावि पूर्वी टोला में शौचालय बनवाने की मांग की. मौके पर लोजपा राष्ट्रीय सचिव मो इम्तेयाज अहमद,जिलाध्यक्ष रामेश्वर महतो, जिप नीरा देवी, धनंजय शर्मा, प्रकाश कुमार, परशुराम झा, रालोसपा नेता शशि कुमार सिंह आदि थे.