नयी ऊर्जा का होगा संचार
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला प्रधान महासचिव चंदन कुशवाहा ने राजग के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया है. यह घोषणा वैशाली सांसद रामा सिंह ने की थी. श्री कुशवाहा ने कहा, राजग का टिकट बागी विधायकों को नहीं दिये जाने की घाोषणा से संगठन के पुराने व […]
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला प्रधान महासचिव चंदन कुशवाहा ने राजग के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया है. यह घोषणा वैशाली सांसद रामा सिंह ने की थी. श्री कुशवाहा ने कहा, राजग का टिकट बागी विधायकों को नहीं दिये जाने की घाोषणा से संगठन के पुराने व समर्पित कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है.