कोहरे से नहीं उबर रही ट्रेनें
मुजफ्फरपुर. ठंड की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. इससे उबरने के लिए रेलवे ने कई वादे किये, लेकिन परिचालन नियमित नहीं हो सका. रेल अधिकारी के अनुसार घने कुहासे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार को कम कर चलाने का निर्देश दिया था. ट्रेनों के लेट परिचालन की […]
मुजफ्फरपुर. ठंड की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. इससे उबरने के लिए रेलवे ने कई वादे किये, लेकिन परिचालन नियमित नहीं हो सका. रेल अधिकारी के अनुसार घने कुहासे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार को कम कर चलाने का निर्देश दिया था. ट्रेनों के लेट परिचालन की वजह से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, रेल अधिकारी यात्रियों की समस्यों को सुलझाने के बजाय कागज पर रणनीति बनाने में लगे हैं. ये ट्रेनें रहीं लेट12566. बिहार संपर्क क्रांति – आठ घंटे12562. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 20 घंटे14673. शहीद एक्सप्रेस- दो घंटा14071. सद्भावना एक्सप्रेस- साढ़े आठ घंटे15708. साढ़े पांच घंटे15910. साढ़े चार घंटे11065. दो घंटाचार दर्जन यात्री पर जुर्मानामुजफ्फरपुर. आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने अभियान के तहत चार दर्जन यात्री से बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना वसूला. इसके तहत चौदह हजार छह सौ नब्बे रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एसआइ अविनाश करोसिया, हवलदार मृत्युंजय के अलावा दर्जनों टीटीइ शामिल थे.