जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान ने बांटा कंबलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से गुरुवार को शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने नारायणपुर, बेला, खादी भंडार, रोहुआ सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर कंबल बांटा. इस मौके पर विमल छापडि़या, डॉ पमित […]
सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान ने बांटा कंबलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से गुरुवार को शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने नारायणपुर, बेला, खादी भंडार, रोहुआ सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर कंबल बांटा. इस मौके पर विमल छापडि़या, डॉ पमित तिवारी, डॉ दीपक जैन, प्रिंसू मोदी, सुशील छापडि़या, अनिल भरतीया, आदित्य विक्रम, प्रिंसु मोदी, विनय छापडि़या, पवन चाचान, सुनील बंका व सुमन तिवारी मौजूद थे.