मुजफ्फरपुर. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन दाउदपुर कोठी के संयुक्त सचिव शैलेंद्र नाथ ओझा ने राज्यपाल बिहार को एक पत्र लिखा है. इसमें भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी 14 सूत्री मांग है. संयुक्त सचिव का कहना है कि पूर्व सैनिक व युद्ध के दौरान हुए घायलों की परिस्थिति विषम हो गयी है. इस पर सरकार का ध्यान नहीं है. ज्ञापन में आंतरिक सुरक्षा में कार्यरत पूर्व सैनिक कारा व सुधार सेवा को नियमित व सेवा को 58 से 60 वर्ष करने, पूर्व सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार, गैर सरकारी संस्थान में जो नियुक्ति होती है, उसमें 10 फीसदी स्थान सुरक्षित करने, पूर्व सैनिकों के परिवारों को नि:शुल्क विद्युत मुहैया कराने व पूर्व सैनिकों के परिजनों को अनिवार्य तौर पर कृषियोग्य भूमि की बंदोबस्ती करने की मांग शामिल है.
भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन दाउदपुर कोठी के संयुक्त सचिव शैलेंद्र नाथ ओझा ने राज्यपाल बिहार को एक पत्र लिखा है. इसमें भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी 14 सूत्री मांग है. संयुक्त सचिव का कहना है कि पूर्व सैनिक व युद्ध के दौरान हुए घायलों की परिस्थिति विषम हो गयी है. इस पर सरकार का ध्यान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है