17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

327 किसानों से 2832 एमटी धान की हुई अधिप्राप्ति

327 किसानों से 2832 एमटी धान की हुई अधिप्राप्ति

– 134 किसानों को 2 करोड़ 46 लाख 546 रुपये का हुआ भुगतान

– डीएम ने 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान के दिये सख्त निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :

जिले में अब तक 257 पैक्स को धान अधिप्राप्ति के लिए चयनित किया गया है. इसमें 211 समितियों को कैश क्रेडिट दे दिया गया है. इसके बाद क्रेडिट प्राप्त 105 समितियों के द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया गया है. जिसके तहत अब तक कुल 327 किसानों से 2832 मीट्रिक टन धान का क्रय और इसमें से 134 किसानों को भुगतान किया गया है. इसकी कुल राशि 2 करोड़ 46 लाख 584 रुपये हैं. धान खरीद की समीक्षा में यह बात सामने आयी. इस पर डीएम ने धान क्रय की चक्रीय व्यवस्था कायम रखते हुए 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिये है. बताया गया कि धान अधिप्राप्ति हेतु जिले में कुल 15468 किसानों द्वारा निबंधन कराया गया है. जिस पर डीएम ने पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करते हुए धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिये. बंदरा, मुरौल, कटरा, मुसहरी और सरैया प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में धान की अधिप्राप्ति की गई है. जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान कर प्रतिवेदित करने के निर्देश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें