संदेह के घेरे में नर्तकी, कई जगह छापेमारी

– मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस- छानबीन के बाद फिर से होगी पूछताछ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरगैंगवार के शिकार बने शातिर रामप्रवेश सिंह की हत्या मेें नर्तकी काजल की भूमिका संदेह के घेरे में है. पूछताछ में उसने कई जानकारियां छिपायी हैं. उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. यहीं नहीं, रामप्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 12:04 AM

– मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस- छानबीन के बाद फिर से होगी पूछताछ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरगैंगवार के शिकार बने शातिर रामप्रवेश सिंह की हत्या मेें नर्तकी काजल की भूमिका संदेह के घेरे में है. पूछताछ में उसने कई जानकारियां छिपायी हैं. उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. यहीं नहीं, रामप्रवेश के मोबाइल का भी कॉल डिटेल से सुराग मिलने की उम्मीद है. इससे पता चल पायेगा कि घटना के पूर्व कौन-कौन से नंबर पर उसकी बातचीत हुई है. कहीं जानबूझ कर कालीबाड़ी रोड तो नहीं बुलाया गया था. घटना के समय उसकी गाड़ी में कौन-कौन लोग सवार थे, इस बात की भी तहकीकात की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि उसकी नेपाल के अपराधियों से भी सांठगांठ थी. नेपाली सिम मिलने से पुलिस सकते में है. उत्तर बिहार के कई चर्चित अपराधियों का मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगा है. उसके पास से मिले 12 सिम का कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है. नये शूटरों का इस्तेमाल रामप्रवेश हत्याकांड में नये शूटरों के इस्तेमाल की बात सामने आयी है. इस हत्याकांड के तार मोतिहारी से जुड़े होने के बाद लगातार एक टीम वहां की पुलिस के संपर्क में है. मोतिहारी जेल में बंद फौजी गिरोह से लेकर अन्य पर भी पुलिस को शक है. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version