10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख के लागत से अतिरिक्त बीआरसी

– पंचायती राज विभाग के सचिव ने लिखा पत्र – 30 जवरी तक मांगा प्रस्ताव उपमुख्य संवाददाता , मुजफ्फरपुर : राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण योजना अंतर्गत अनुमंडलीय मुख्यालय में प्रखंड संसाधन केंद्र बनेगा. अतिरिक्त प्रखंड संसाधन केंद्र के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग दस लाख राशि उपलब्ध करायेगा. इस राशि से अनुमंडल मुख्यालय में […]

– पंचायती राज विभाग के सचिव ने लिखा पत्र – 30 जवरी तक मांगा प्रस्ताव उपमुख्य संवाददाता , मुजफ्फरपुर : राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण योजना अंतर्गत अनुमंडलीय मुख्यालय में प्रखंड संसाधन केंद्र बनेगा. अतिरिक्त प्रखंड संसाधन केंद्र के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग दस लाख राशि उपलब्ध करायेगा. इस राशि से अनुमंडल मुख्यालय में पूर्व स्थित भवन को संसाधन युक्त किया जायेगा. ऐसे भवन जिसमें 30 -35 प्रतिभागियों के बैठने की क्षमता का एक हॉल, दो कक्ष कार्यालय के लिए व महिला व पुरुष के लिए अलग – अलग शौचालय व पेयजल की व्यवस्था होगी. संसाधन केंद्र के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. 30 जनवरी तक बीआरसी के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. दस लाख के राशि में चालीस हजार कम्पयूटर, पांच लाख फर्नीचर व अन्य संसाधन , 50 हजार जनरेटर व शेष राशि भवन के जीर्णोद्धार के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. अतिरिक्त बीआरसी का उदेश्य बीआरसी का उपयोग ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के क्षमता बर्द्धन के लिए समय – समय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रशिक्षण मास्टर रिसोर्स पर्सन देगें. प्रशिक्षण कार्य के अलावा प्रखंड स्तर पर पंचायती राज विभाग के कार्य मसलन इ पंचायत के तहत डाटा इंट्री व योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक होगी. पंचायती राज के जिला में संचालित प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य व व्याख्याता भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग करेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें