कटरा में इंदिरा आवास की समीक्षा कंपाइल ::::::::::::::::::::::

फोटो::::::::::::::कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में जिले के मीनापुर, औराई प्रखंड के अपूर्ण इंदिरा आवास की समीक्षा की गई. इसकी अध्यक्षता सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा ने की. परियोजना पदाधिकारीह ने कहा कि पांच जनवरी की बैठक में द्वितीय किस्त के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था. इसके परिणामस्वरूप 1625 लाभाुकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

फोटो::::::::::::::कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में जिले के मीनापुर, औराई प्रखंड के अपूर्ण इंदिरा आवास की समीक्षा की गई. इसकी अध्यक्षता सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा ने की. परियोजना पदाधिकारीह ने कहा कि पांच जनवरी की बैठक में द्वितीय किस्त के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था. इसके परिणामस्वरूप 1625 लाभाुकों को द्वितीय किस्त निर्गत कर दिया गया. उन्होंने प्रथम किस्त लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. कटरा बीडीओ ने कहा कि तीनों प्रखंड में लगभग दस हजार आवास अपूर्ण हैं. जिसके लिए प्रखंड कार्यालय से पत्र निर्गत कर दिया गया है. मौके पर औराई बीडीओ मो निजामुद्दीन, मीनापुर के शशिकांत प्रसाद सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. कटरा में महायज्ञ संपन्नकटरा. प्रखंड के सोनपुर गटोली में पांच दिवसीय महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक यज्ञ संपन्न हो गया. यज्ञ कार्य आचार्य पंडित गणेश चंद्र झा, प्रकाश चंद्र झा, मणीभाष्कर झा के द्वारा कराया गया. यज्ञ की समप्ति पर आचार्य ने कहा कि याज्ञिक क्रिया से लोगों में नव चेतना का संचार होता है. यज्ञ में सुबोध कुमार तिवारी सहित कई लोगों ने सहयोग किया. कटरा में नवाह का आयोजन कटरा. प्रखंड के पहसौल में रामनाम संकीर्तन नवाह महायज्ञ के अवसरपर जनकपुरधाम से आये संत आचार्य श्यामल किशोर महाराज ने राम व जानकी की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि राम सीता मानव के जीवन जीने के मार्ग को प्रशस्त कर मनुष्य को एक अनुपम उपहार देते हैं. उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version