मुशहरी में फेयर प्रइस डीलर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

फोटो:::::::::::भीमवल सहनी प्रखंड अध्यक्षव राजेश शर्मा बने महासचिवमुशहरी. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड कमेटी का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. चुनाव प्रभारी शशिनाथ ठाकुर व पर्यवेक्षक देवन रजक की देखरेख में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. इसमे सर्वसम्मति से भीम सहनी अध्यक्ष, रामाशंकर सिंह उपाध्यक्ष, राजेश कुमार शर्मा महासचिव, मिश्रीलाल कोषाध्यक्ष, मेघु रजक सचिव, प्रमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

फोटो:::::::::::भीमवल सहनी प्रखंड अध्यक्षव राजेश शर्मा बने महासचिवमुशहरी. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड कमेटी का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. चुनाव प्रभारी शशिनाथ ठाकुर व पर्यवेक्षक देवन रजक की देखरेख में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. इसमे सर्वसम्मति से भीम सहनी अध्यक्ष, रामाशंकर सिंह उपाध्यक्ष, राजेश कुमार शर्मा महासचिव, मिश्रीलाल कोषाध्यक्ष, मेघु रजक सचिव, प्रमोद दास सह सचिव व पंकज कमार को संगठन सचिव मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में रामनरेश पांडेय, रामानंद ठाकुर, प्रभु पासवान, रंजीत संजीत कुमार, राम कुमार राम, सुरेश राम, लाला पासवान, मनोज कुमार पासवान, सुशील कुमार, राधेश्याम तिवारी व सुबोध कुमार को चुना गया. चुनाव प्रभारी श्री ठाकुर ने सभी को प्रमाण पत्र सौंपा.

Next Article

Exit mobile version