पारू में नक्सल विरोधी नुक्कड़ नाटक का मंचन

फोटो:::::::::::पारू. थाना क्षेत्र के फुलाढ़ मंदिर परिसर में शनिवार को एएसपी अभियान राणा ब्रजेश की उपसििात में नक्सल विरोधी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से नक्सलियों के कारगुजारियों से लोगों को अवगत कराया गया. लोगों को बताया गया कि लेवी का पैसा कहां जाता है. साथ ही नक्सली बनने वाले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

फोटो:::::::::::पारू. थाना क्षेत्र के फुलाढ़ मंदिर परिसर में शनिवार को एएसपी अभियान राणा ब्रजेश की उपसििात में नक्सल विरोधी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से नक्सलियों के कारगुजारियों से लोगों को अवगत कराया गया. लोगों को बताया गया कि लेवी का पैसा कहां जाता है. साथ ही नक्सली बनने वाले को किन कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है, यह भी बताया गया. अंत में एएसपी ने बच्चो के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर एएसपी ने कहा कि नक्सली बनना समस्या का समाधान नही है. जो लोग नक्सली बन चुके है वे समाज की मुख्यधार से जुड़ जायें. प्रशासन उन्हें हर संभाव मदद करेगी. मौके पर थानाध्यक्ष शफीर आलम, अरविंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version