profilePicture

मनियारी में ट्रस्ट की जमीन पर महादलितों का कब्जा

फोटो::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक के पास शनिवार को केरमा व मुरौल के सैकड़ों महदलित परिवारों ने रामजनकी ट्रस्ट की दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया. सैकड़ों लोगों ने धावा बोलकर उक्त जमीन पर झोपड़ी भी बना दिया. इससंबंध में जमीन के दावेदार कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली निवासी अयोध्या साह ने प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

फोटो::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक के पास शनिवार को केरमा व मुरौल के सैकड़ों महदलित परिवारों ने रामजनकी ट्रस्ट की दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया. सैकड़ों लोगों ने धावा बोलकर उक्त जमीन पर झोपड़ी भी बना दिया. इससंबंध में जमीन के दावेदार कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली निवासी अयोध्या साह ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि उन्होंने पूर्व में खाता संख्या 55 खेसरा नं 269, रकवा एक एकड़ 31 डीसमल जमीन खरीदी थी. जिसे केराम के रामबाबू राम, सुरेंद्र राम, दुलार चंद्र राम, रामचंद्र राम, लच्दू राम, मनोहर राम, रामशोभित राम, लक्षमण राम, महादेव राम आदि लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं महादलितों का कहना है कि यह जमीन यूपी के ठाकुरजी, सीताराम जी, श्यामसुन्दर, श्रीनिवास वगैरह के नाम पर है. जिसे अयोध्या साह ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. वहीं सैकड़ों परविारों को रहने के लिए घर नहीं है. केरमा पंचायत के मुखिया जावाहर साह ने बताया कि पूर्व में जमीन रामजनकी ट्रस्ट का था. जिसे श्री साह ने खरीदने का दावा कराता आ रहा है. इसपर महदलितों ने कब्जा कर लिया है. कब्जा करने वाले अधिकांश लोगों के पास अपनी जमीन व इंदिरा आवास भी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में सीओ को पत्र लिखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version