महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार
मुजफ्फरपुर. नागरिक मोरचा ने शहीद स्मारक पर बिहार में बढ़ रहे महिला अत्याचार व समाहरणालय परिसर में रेप की घटना के खिलाफ सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बिहार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, जिसे रोकने में सरकार व प्रशासन असफल है. समाहरणालय परिसर […]
मुजफ्फरपुर. नागरिक मोरचा ने शहीद स्मारक पर बिहार में बढ़ रहे महिला अत्याचार व समाहरणालय परिसर में रेप की घटना के खिलाफ सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बिहार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, जिसे रोकने में सरकार व प्रशासन असफल है. समाहरणालय परिसर में हुए रेप कांड से पीडि़त किशोरी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आशा सिन्हा ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की. डॉ सीपी शाही, परमेश्वरी देवी, महेंद्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार मिश्र, दिनेश चौधरी, हेमनारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, डॉ जगदीश शर्मा, नागेंद्र नाथ ओझा, सत्येंद्र कुमार सत्यन, रामवृक्ष राम चकपुरी, अजय कुमार, आलोक कुमार कुशवाहा, मो इसलाम, मुन्ना अंसारी, अजय कुमार, विनय कुमार मिश्र, अरुण शुक्ला आदि शामिल थे.