मारुति लोन मेला में 15 गाडि़यों की बुकिंग

विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 16राजीव ऑटोमोबाइल्स में दो दिवसीय लोन मेला का समापनगाडि़यों की खरीदारी पर जारी रहेगी छूटमुजफ्फरपुर : सरैयागंज स्थित मारुति के अधिकृत विक्रेता राजीव ऑटोमाबाइल्स में लगे दो दिवसीय कार लोन मेला के अंतिम दिन शनिवार को 15 गाडि़यों की बुकिंग हुई. साथ ही आठ गाडि़यों की डिलेवरी भी दी गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 16राजीव ऑटोमोबाइल्स में दो दिवसीय लोन मेला का समापनगाडि़यों की खरीदारी पर जारी रहेगी छूटमुजफ्फरपुर : सरैयागंज स्थित मारुति के अधिकृत विक्रेता राजीव ऑटोमाबाइल्स में लगे दो दिवसीय कार लोन मेला के अंतिम दिन शनिवार को 15 गाडि़यों की बुकिंग हुई. साथ ही आठ गाडि़यों की डिलेवरी भी दी गयी. इस मौके पर एसबीआई के रेड क्रास, सूतापट्टी व एमआइटी ब्रांच की ओर से लगे लोन स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही. एजेंसी प्रबंधक पीके सिंह ने कहा कि लोने मेले में सभी गाडि़यों की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया गया. उन्होंने कहा कि ऑल्टो 800 पर 42 हजार 500, ऑल्टो के 10 पर 17 हजार 500, वैगन पर 45 हजार 500, रिट्ज पर 77 हजार 500, स्विफ्ट पर 47 हजार 500, डिजायर पर 57 हजार 500 व अर्टिगा पर 67 हजार 500 की छूट अभी जारी है. मेले के बाद भी ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं. मेले के सफलतापूर्वक संचालन में विनय कुमार, एजाज, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, नीतू, रोजी, कुंदन कुमार का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version